Breaking News :
Ashok Kumar Beniwal (often referred as Ashok Beniwal), the name doesn’t require any introduction, fans know him for his stellar work and Bollywood knows him as the pioneer behind Super Power Actor Transformational Training Programme. Ashok Beniwal is a multi dimensional talent power house, who is Actor, Acting Coach, a Motivational Speaker and a stellar theatre artist.
Ashok Beniwal बताते हैं , "मैंने एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था। मैंने बहुत लम्बे समय तक थिएटर किया जिसकी वजह से मेरे क्राफ्ट और इंटेल्लेक्ट को एक अच्छी नींव मिल गयी। मैंने 2012 तक कुछ 100 फिल्में और 30 टीवी कमर्शियल कर लिए थे। साल 2013 में मैंने केदारनाथ में आयी बाढ़ में अपने परिवार के 9 सदस्यों को खोया। उस हादसे ने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया था। उसके बाद मेरी जिंदगी में एक के बाद एक बुरे हादसे होने लगे। मैं मेन्टल , फिजिकल और फाइनेंसियल क्राइसिस से गुजरा। मैंने अपना घर खोया,अपना सब कुछ खोया और मेरी जिंदगी में कुछ बाकी नहीं बचा था। 2014 में मैं फिर से मुंबई शिफ्ट हुआ और मैंने यहाँ आकर लोगों के दरवाजे खटकाये काम के लिए , मुझे लोगों ने काफी सांत्वना दी लेकिन किसी ने भी काम नहीं दिया। "
साल 2016 में मुझे फिल्मकार रूप दत्ता ने बुलाया और मुझे एक एस्पिरिंग एक्ट्रेस को ट्रैन करने को कहा। और वहा से मेरी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया , अपने पहले असाइनमेंट, जो की काफी अच्छा गया था ,उसके बाद मुझे ट्रेनिंग के लिए कॉल्स आने लगे। मैंने मिस इंडिया इंटरनेशनल रोशेल राव को भी ट्रैन किया। अपनी जिंदगी और एक्टिंग के एक्सपीरियंस के साथ ही मैंने एक यूनिक ट्रेनिंग सिस्टम की शुरुवात की - सुपर पावर एक्टर ट्रांस्फ़ॉर्मेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसके अंतर्गत मैं एस्पिरिंग एक्टर्स को ट्रैन करता हूँ। मैंने धीरे धीरे इसको बड़ा किया और अब तक मैं 5000 से ज्यादा एस्पिरिंग एक्टर्स को फ्री ओपन/लाइव ट्रेनिंग सेशंस दे चूका हूँ,और अब मेरे पास सीरियस एस्पिरेंट्स के लिए एक ख़ास एक्सक्लूसिव इंटेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम हैं। अब इस कोरोना क्राइसिस के दौरान मैंने ऑनलाइन एक्टिंग क्लासेज को शुरू किया। मैंने महसूस किया की मेरा सिस्टम ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए बेस्ट है और इसके रिजल्ट लाजवाब हैं। सारी कठिनाईओ की वजह से मैं अपने क्राफ्ट को और अच्छे से समझ सका और उसको आगे ट्रैन कर सका , कई बार जिंदगी की कठिनाइयां जिंदगी में छुपी हुई दुआओ का काम करती हैं। "
Bollywood celebrities swear by Ashok Beniwal’s unique method of acting. After conquering the training arena, Ashok moved toward acting again.
Talking about his acting journey Ashok said, “In 2017, I got G Ravi Kumar’s trilingual movie Rose Garden as main protagonist. After that I got bigger movies, such as Rajinikanth’s Darbaar, and Gopichand‘s Chanakya and filmmaker Satyajit Mishra’s Jaan Abhi Baki Hai”
अशोक बेनीवाल का एक्टिंग रिज्यूमे भी उतना ही चमकता हुआ है जितना की उनका कोचिंग मेथड। उन्होंने कमर्शियल ड्रामा से लेकर कंटेंट ड्रिवेन आर्ट फिल्मे, डिजिटल स्पेस हर जॉनर में और भिन्न भाषाओं में अपना हुनर दिखाया है।
अशोक बेनीवाल कई वेब सीरीज का भी हिस्सा बनते नजर आये जैसे की मिर्ज़ापुर। उन्होंने कई फिल्में जैसे की हेट स्टोरी 2 , जिला ग़ज़िआबाद।, शापित, 1920 , जेल, गणगौर , अपहरण, पोन्नार सर्कार , ये साली ज़िन्दगी , क़यामत , इश्क़ है तुमसे, दिल है तुम्हारा , अगर ,कर्म ,तुम सा नहीं देखा , दी ट्रैन , जाग्गो , धमाल , फॅमिली, क्या यही सच है , रोल न. 56 , हेलो इंडिया, किस्मत कनेक्शन में अपनी अदाकारी दिखाई हैं।